Bewafa Quotes in Hindi : नमस्कार, आप सभी का स्वागत है हमारी साइड AllHindijankari.in पर आज हम आपके लिये लेकर आये है bewafa quotes in hindi बेवफा वह होता है जो प्यार में वफादारी नहीं निभाते है और एक बेवफा का दिल दुसरे दिल की गहराई को बिलकुल नहीं समझ सकता और वो अपने आशिक के दर्द का बिलकुल एहसास नहीं होता | आशा करते है हम आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा |

Bewafa Quotes in Hindi
इतने भी बुरे नहीं थे हम जो ठुकरा दिया तुमने,
एक दिन तेरे खुद के फैसले पर तुझे अफ़सोस होगा !
उन पंछियों को मैं कभी भी अपने दिल के पिंजरे में कैद नहीं रखता,
जो मेरे दिल के पिंजरे में रहकर किसी और के साथ उड़ने का ख़्वाब देखते हो !
सुनने में आया है कि तुमने नफ़रत की दुकान खोल ली है,
मेरी एक बात मानना थोड़ी मोहब्बत भी रख लेना दिखावे के लिए काम आएगी !
मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !
मेरे दिल की हालत भी मेरे देश जैसी ही है,
जो भी हुक़ूमत करता है बर्बाद ही करता है !
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !
आख़िरी दीदार करले मेरी लाश तेरी गली से गुज़र रही है,
देखले मैंने मरने के बाद भी रास्ता नहीं बदला !
bewafa quotes in hindi for boyfriend
ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !
इसमें में भी शुक्र अदा करता हूँ तुम्हें हासिल ना कर पाए हम,
अगर हासिल होकर बिछड़ते तो सच में क़यामत होती !
बहुत दूर तक चले आए थे तेरी झूठी कसमों को सच्चा मानकर,
अब मोहब्बत के पँखो से दिखाऊंगा तुझे मैं नफरत की उड़ान!
पत्थर दिल हूँ फरेबी हूँ और बहुत ज़्यादा ज़िद्दी भी हूँ,
क्योंकि अब मासूमियत खो दी मैंने वफ़ा करते-करते !
अफ़सोस इस बात का है मैं फ़ना हो गया और वो बदली तक नहीं,
मेरी मोहब्बत से भी ताक़तवर नफ़रत रही उसकी !
मेरे मरने के बाद मेरी मौत की खबर उसको ना देना दोस्तों,
मुझे डर है कहीं वो इस ख़ुशी को सुनकर पागल ना हो जाए !
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !
मोहब्बत का जूनून तो अब पूरा हो चूका है,
अब बारी ज़ख्मो को गिनने की है !
लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है !
मैंने तो उसे हीरे की तरह तराशा तो बहुत था,
मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने,
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया !
मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ,
बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो !
love bewafa quotes in hindi
इस तरह खुद को ऑनलाइन दिखा कर मुझे ना तड़पा,
जब साथ छोड़ दिया है तो ब्लॉक भी मार दे !
शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !
लाखों ज़ख्म खाएं हैं एक और ज़ख्म सह लेंगे,
तू लेजा अपनी डोली ख़ुशी से हम तो अपने जनाज़े को ही अपनी बारात कह लेंगे !
एक बार दिल से पुकार कर तो देखो,
आज भी तेरी ज़बान से मेरा ही नाम अच्छा लगेगा !
अब कोई नहीं ख़रीदेगा तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में,
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था मोहब्बत छोड़ दी उसने !
हमें क्या मालूम था उनकी दुनियां में हम जैसे हज़ारों हैं,
हम ही पागल निकले जो उन्हें पाकर मगरूर हो गए थे !
बुरा ना कहो इश्क़ को ए दुनियां वालों,
मोहब्बत तुम्हारी बेवफा निकली और बुरा इश्क़ को कहते हो !
हर गम ज़ख़्म हो गया है, बेवफा मेरा सनम हो गया है!
सो बार सोच लेना वफ़ा करने से पहले, आज कल ज़माने में बेहया और बेवफा लोगों की कमी नहीं है!
सिर्फ एक ही बात कहनी है ज़माने से या तो वफ़ा मत किया करो या फिर खफा मत किया करो!
heart touching bewafa quotes in hindi
अब मायूस होकर क्यों बैठे हो उसकी बेवफाई पर ए दोस्त,
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !
गुमराह किया होता तो हम भी आज किसी की आरज़ू होते,
बस गलती इतनी सी हुई कि दिल को खोल कर रख दिया !
मेरी नज़र में तो एकतरफा मोहब्बत ही सबसे अच्छी है,
क्योंकि इसमें कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है !
तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा,
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है !
मुझे मालूम था कि तेरी मोहब्बत के हर जाम में ज़हर है,
मगर पिलाने में मोहब्बत इतनी थी चाहकर भी मना ना कर सकें हम !
बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,
मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है !
बेशक़ तू चाहे जितनी अपनी मोहब्बत बदले,
लेकिन तेरे हर झूठ को मेरे सिवा सच कोई नहीं मान सकता !
देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए,
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए !
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी तलब थी मुझको,
अब तो तू ज़िन्दगी भी बन जाए तब भी क़ुबूल ना करूँ !
हो सकें तो अपनी भलाई के लिए दूर रहो मुझसे,
बहुत टूटा हुआ हूँ कहीं से चुभ सकता हूँ !
bewafa motivational quotes in hindi
बड़े अजीब लोग है इस दुनियां में जिनकी ज़िन्दगी के अजीब से मक़सद है,
खुद चाहे बेवफा है मगर तलाश वफ़ा की है !
तेरी यादें आज भी मेरे पास आती हैं,
हो सकें तो अपनी तरह इनको भी बेवफ़ाई सिखा दो !
बस यही सोचकर मैंने उससे कोई दवा नहीं मांगी,
जो ज़ख्म देता है वो दवा कैसे दे सकता है !
अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता !
तेरी हालत से लगता है तुझे बर्बाद करने में तेरे अपनों का ही हाथ है,
वरना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर तो नहीं कर सकता !
प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना !
तन्हाई में जीना सीखलो अभी भी वक़्त है,
मोहब्बत चाहे जितनी सच्ची ही क्यों ना हो साथ छोड़ ही जाती है !
मुझसे मोहब्बत का दिखावा नहीं कर ए पगली,
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है !
अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको,
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया !
यहाँ ज़िन्दगी भी दर्द से मेरे तड़प चुकी है, और वो बेवफा किसी और के साथ कब का जा चुकी है।
कोई पूछे की क्यों छोड़ दिया मुझे तो बेझिझक हो कर बताना वो बेवकूफ था और मैं बेवफा थी!
काश कभी किसी को ऐसा गहरा ज़ख्म ना मिले, काश मेरी तरह अब किसी को बेवफा सनम ना मिले!
sad bewafa quotes in hindi
मुश्किल यही है वफ़ा करने में की यार वफादार नहीं बेवफा मिलते हैं!
नायाब पत्थर है तुम्हारे पास जो दिल के आकार में है, जो किसी के आंसू और दर्द से खेलकर भी पिघलता नहीं है!
उसका प्यार भी बड़ा अजीब सा प्यार था,
धोखा भी खुद ही देती थी और इल्ज़ाम भी खुद ही लगाती थी !
हमने तो कबके उतार दिए तेरी मोहब्बत के सारे क़र्ज़,
अब हो सकें तो मेरे ज़ख़्मो का हिसाब करदो !
लाश तो किसी बदनसीब ही लग रही थी,
मगर कातिल के पैरों के निशान काफ़ी हसीन थे !
जाने ज़िन्दगी ये कैसी खफा है, मुझे उससे वफ़ा है जो बेवफा है!
यार बेवफा हो गया मेरा प्यार बेवफा हो गया, क्या करूँ इस दुनिया में जी कर ये संसार बेवफा हो गया!
ईमानदारी ये रिश्ते निभाने का हुनर हमने दुश्मनों से सीखा है दोस्तों से तो बस बेवफाई सीखी है!
हम जाते थे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर,
वो हमें छोड़कर गए समझ कर कोई गैर !
तुम बेवफा नहीं हो ये तो मेरे दिल की हर धड़कन कहती है,
लेकिन अपनी मजबूरियों का कम से कम एक पैग़ाम तो भेज ही देते !
READ MORE……